धनबाद: जोड़ा फाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को प्रभात फेरी निकाली गयी। हाथों में झंडे लिये महिलाएं,पुरुष व बच्चे श्रद्धा और उत्साह के साथ नगर भ्रमण कर मंदिर की परिक्रमा की गई। प्रभात फेरी पानी टंकी, बैंक मोड़, धनसार होते हुए शक्ति मंदिर प्रांगण पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने 751 झंडे मंदिर प्रांगण में समर्पित किया। शक्ति मंदिर के कार्यकारिणी सदस्य सोमनाथ प्रुथी ने कहा 7 दिसंबर 1989 को शक्ति मंदिर की स्थापना की गई थी जिसमें माता की चित्र की पूजा की जाती थी उसके बाद एक कमेटी बनी. कमिटी 1997 में ज्वाला जी से ज्योत लेकर धनबाद स्टेशन में सुपुर्द किया और उसी समय माँ दुर्गे की प्रतिमा,शंकर भगवान,हनुमान जी के बाल रूप की प्रतिमा, राधा – कृष्ण की प्रतिमा तथा गणेश भगवान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठित किया गया था और उसी वर्ष से अखंड ज्योत और झंडा यात्रा यानी प्रभात फेरी निकाली जाती है.
हर वर्ष 15 फरवरी से 20 फरवरी तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होते हैं. जिसमें शहर के अलावा दूरदराज के इलाकों से श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने आगे कहा शक्ति मंदिर बहुत ही जागृत मंदिर है यहां पूजा अर्चना करने से हर किसी की मनोकामना पुर्ण होती है। आज के कार्यक्रम में विशेष पूजा अर्चना कर माता को लाल साड़ी, चुनरी, फूलों के जेवर श्रृंगार अर्पित किया गया। पूजा अर्चना के बाद महाआरती तथा हवन का आयोजन हो रहा है। इस दौरान आयोजकों तथा श्रद्धालुओं की उपस्थिति से माहौल भक्तिमय हो गया। प्रभात फेरी के दौरान माता के जयकारे व भजन से पूरा इलाका गूंज उठा। शक्ति मंदिर को फूलों से बहुत ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया है.शक्ति मंदिर के आसपास लोगों में धार्मिक उत्साह का माहौल है ।
20 तारीख को भव्य सोमवार को विशाल भंडारा में हजारों भक्त प्रसाद पाएंगे.प्रभात फेरी में दिलीप सिंह, शक्ति मंदिर कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य सोमनाथ प्रुथी ज्वाइंट सेक्रेट्री सुरेंद्र अरोड़ा आजीवन सदस्य राकेश आनंद, रवि गंडोत्रा, दिनेश पुस्तिनो, सेवादल के आर एन प्रसाद, राजेश मिश्रा, गौरव अरोड़ा, प्रमोद सिंह, समेत सैकड़ों श्रद्धालु थे।