धनबाद। झारखंड अभिभावक संघ धनबाद जिलाध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय , राजेश मंडल एवं पार्थ प्रतीम राय द्वारा उपायुक्त धनबाद को ज्ञापन सौंपा गया एवं शिक्षा पदाधिकारी श्री इंद्र भूषण सिंह से मिलकर धनबाद के सभी निजी विद्यालयों द्वारा सरकारी आदेश का लगातार अवहेलना के संबंध में बताया गया तथा कार्रवाई की मांग की गई.
प्रदीप मोहन सहाय ने बताया कि एसजीडी मॉडर्न स्कूल चिरकुंडा एवं कुछ अन्य स्कूलों द्वारा बच्चों को वार्षिक रिपोर्ट कुछ महीनों की फीस देने के बावजूद नहीं दिया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है एवं उन पर उचित कार्रवाई करने की मांग भी की गई है
कार्मेल , डिनोवली एवं अन्य स्कूलों के द्वारा ट्यूशन फीस के अलावे अन्य फ़ीसे भी मनमाने ढंग से ली जा रही है.
सभी निजी विद्यालयों द्वारा मासिक शिक्षण शुल्क में 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी की गई है. जबकि नियमतः एक बार फ़ीस में बढ़ोतरी करने के बाद अगले 2 सत्र तक कोई बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए और अगर यह 10% परसेंट से ज्यादा है तो अब अभिभावक कमेटी की अप्रूवल जरूरी है ।
प्रदीप मोहन सहाय ने कहा कि शिक्षा को लेकर सरकार गंभीर नही है। निजी शिक्षण संस्थान मनमाना रवैया अपनाया हुआ है मगर विभाग कार्यवाई करने कर बजाय आंख बंद किये हुए हैं। शिक्षा विभाग उचित कार्यवाही नही करती है तो आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे।