झरिया प्रतिनिधि – असलम अंसारी
झरिया। जोरापोखर सर्किल थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला हो गया है। प्राप्त समाचार के अनुसार भुक्तभोगी भागा कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार एवं अतुल देव को पता चला यह हमारा दो पहिया वाहन चोरों ने चोरी कर लिया है। हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस काला रंग का जेएच 10 बीसी 71 76 एवं हीरो पैशन जेएच 10 7529 या दोनों एक ही दिन चोरी कर ली गई है। भूखत भोगी ने स्थानीय थाना जोरापोखर ने लिखित आवेदन देकर चोरी होने की जानकारी दिया।नों दोनों ने भागा कॉलोनी के रहने वाले हैं। आज भागा कॉलोनी के निवासियों ने थाना पहुंच कर मांग किया किया अभी तक उद्भेदन नहीं करने को लेकर थाना प्रभारी से वार्ता किए जोरदार विरोध किए उन लोगों का मांगथा कि हम लोग कॉलोनी के रहने वाले हैं हमारे कॉलोनी के सामने एक शराब की दुकान है और हम लोग चाहते हैं कि शराब दुकान बंद करवा दिया जाए करण की असामाजिक तत्व यहां हावी रहता है और हम लोग को आए दिन घटना हो रहा है हम लोगों की बहू बहू बेटी का निकल बाहर करने का वही रास्ता है। हम लोग का एक साथ दोनों मोटरसाइकिल चोरी होना चिंता का विषय बना हुआ है हम लोग सुरक्षित नहीं है हम लोगों का मांग है कि जल्द से जल्द उद्भेदन किया जाए और शराब दुकान बंद कराई जाए। अन्यथा बाद होकर पूरे कॉलोनी वासी एक दिवसीय धरना देने का काम करेंगे जिसकी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन की होगा।