धनबाद। भारतीय स्वर्णकार विकास मंच का वनभोज कार्यक्रम का समीक्षा बैठक झरिया ट्रेडिंग फुंफोड में ओम प्रकाश सोनी के अध्यक्षता में किया गया। 22 जनवरी को बिरसा मुंडा पार्क में परिवार मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया था।
वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश प्रसाद ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चित्र से नही चरित्र से पहचान होनी चाहिए। वही राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि वनभोज की तैयारी संतोषप्रद था। ऐसे आयोजन से स्वर्णकार परिवार में मजबूती आएगी।
बैठक में संस्थापक के पी स्वर्णकार ने कहा कि भारतीय स्वर्णकार विकास मंच समाज के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। अपने कार्यक्रमो के माध्यम से जन सेवा व परोपकार को प्राथमिकता देना है।
समीक्षा बैठक में आर आर प्रसाद, प्रेमचंद, राम नरेश साव, किशन कुमार, जीतू कुमार स्वर्णकार आदि शामिल हुए।