पटना, 29 जनवरी जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा. एल बी सिंह और दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने राजधानी पटना के कुरथौल के फुलझड़ी गार्डन दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला में कंबल का वितरण और सम्मान समारोह का आयोजन किया।इस अवसर पर 500 से अधिक लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया तथा कला एंव सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियो को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मिसेस इंडिया कॉन्टिनेंट्स श्वेता झा, ग्लोरियस मिसेज बिहार फर्स्ट रनर अप ज्योति दास, सहयोग समृद्धि फाउंडेशन की संस्थापिका सह निदेशिका डा.सान्या शर्मा, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी रघुवर मोची, डॉ भोला पासवान , दीदी जी फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष दिव्यांश मेहरोत्रा, संदीप स्नेह मौजूद थे!कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने की।कार्यक्रम की शुरूआत आंगतुक अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर की गयी। इसके बाद सभी अतिथियों को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डा.एल बी सिंह ने कहा,हमारी कोशिश रहती है कि लोगों के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके। आज के समय जरूरतमंद की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। हम समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों को खत्म करने की दिशा में काम करें और लोगों को भी प्रेरित करें।
समाजसेवी डा. नम्रता आनंद ने जन कल्याण स्वास्थ्य समिति के सचिव डा. एल. बी. सिंह को इस सराहनीय पहल के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सेवा के साथ संस्कार जुड़ा हुआ है। दीदीजी फाउंडेशन बिना किसी अपेक्षा के समाज के पिछड़े वर्ग की सेवा और देश की भावी पीढ़ी को संस्कारित करने का कार्य समर्पण भाव से करती है। समाजसेवा करने के लिए मनुष्य में जज्बा भी होना चाहिए। किसी इनसान को बिना बताए उसकी सहायता करना और उस मदद से मिलने वाली खुशी को उसकी आंखों में महसूस करना ही सच्ची जनसेवा है।
मिसेस इंडिया कॉन्टिनेंट्स श्वेता झा ने कहा, समाज सेवा के इस गुण को अपने चरित्र का हिस्सा बनाने वाले व्यक्ति हमेशा समाज में एक आदर्श बनकर उभरते हैं।
ज्योति दास, ने कहा, समाज सेवा का जज्बा यदि इंसान के अंदर हो तब वह किसी भी मुश्किल का सामना कर सेवा कर ही लेता है।
सहयोग समृद्धि फाउंडेशन की संस्थापिका सह निदेशिका डा.सान्या शर्मा ने कहा, तन-मन धन सभी तरह से समाज की सेवा करें, हम सभी लोगो का प्रयास रहेगा कि निरंतर जरूरमंद लोगो की मदद करे।
डॉ भोला पासवान ने कहा,हम सभी को अपने दिल में समाज एवं देश के प्रति कुछ करने का जज्बा रखना चाहिए. जब भी सेवा का मौका मिले हमें आगे आकर उसे करना चाहिए।
इस अवसर पर दीदी जी फाउंडेशन संस्कारशाला के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित गीत पर शानदार प्रस्तुति दी.इस अवसर पर समाजसेवी मिथिलेश सिंह, चुन्नु सिंह, सुनील कुमार सिन्हा, अशोक कुमार , मुकेश महान, प्रेम कुमार , कमलेश सिंह, जूली सिंह, दिवाकर कुमार वर्मा, कुंदन तिवारी, रत्ना गांगुली, आयुष सिन्हा, राकेश, कर्तव्य, राकेश दिलीप जी, शिल्पी देवी, प्रवीण बादल, आनंद त्रिवेदी,चेतन थिरानी समेत कई लोग मौजूद थे।