गया। बोधगया से लापता 5 साल के बच्चा 5 दिनों बाद सकुशल बरामद हो गया है। सकुशल बरामद में नगर प्रखंड के पूर्व प्रमुख सुचिता रंजनी के पहल पर हुआ है। दरअसल गया जिले के महकार थाना के ग्राम कौशल्या के रहने वाले रविंद्र मांझी के पुत्र आशीष कुमार जो 5 वर्ष का है।वह बोधगया अमवां खिरियावा के समीप आर्यभट्ट स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था, जहां सोमवार को से ही लापता था, जिसके बाद स्कूल के द्वारा परिजन को बच्चा लापता हो जाने की सूचना दी गई उसके बाद परिजन ने काफी खोजबीन किया लेकिन कोई अता पता नहीं चला है।जिसके बाद परिजन ने बोधगया थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाया था, लेकिन जब इसकी जानकारी नगर प्रखंड के पूर्व प्रमुख सुचिता रंजनी को मिली तो उनके यहां काम करने वाली को जब इस बात को बताया तो उन्होंने कहा कि यह बच्चा तो गोदावरी भैरव स्थान मोहल्ले में एक मांझी समाज के यहां रह रहा है। जिसके बाद इसकी सूचना परिजन को दी गई और लापता बच्चा का फोटो भेज कर पहचान करने को कहा गया तो उसका ही पुत्र निकला है। इसके बाद परिजन आकर अपने बच्चों को साथ लेकर घर चले गए।