देश के सपूत प्रसिद्ध इतिहासकार साहित्यकार मुद्रा शास्त्री स्वतंत्रता सेनानी पत्रकार डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल की 141 वी जयंती कलवार वैश्य मंच के तत्वाधान में बैंक मोड़ उर्मिला टावर कम्युनिटी हॉल में मंच संरक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद जी के अध्यक्षता में हुई।
श्री प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर जायसवाल देश के एक प्रभावशाली व्यक्तित्व थे जिन्होंने देश की आजादी में बड़ी भूमिका निभाई साथ ही वे विश्व के महान व्यक्तित्व थे लंदन में रॉयल एशियाटिक सोसाइटी में भारतीय मुद्रा पर जो व्याख्यान दिया था विश्व की मुद्रा शास्त्रियों ने उनकी सराहना की और उन्हें द्वितीय एलेक्सेंडर कैनन हुम से संबोधित किया एलेग्जेंडर कैनन हुम दुनिया के महान व्यक्तियों में से एक थे।
संजय जायसवाल ने कहा कि डा जायसवाल की हिंदू पॉलिटी पुस्तक क्रांतिकारियों को प्रेरणा देता था।पद्म विभूषण डा अमृत लाल नागर ने कहा था कि यदि मुझे देश की बागडोर मिला तो देश के प्रत्येक चौक में डा जायसवाल की मूर्ति स्थापित का पहल करूंगा।
अमित कुमार शरण ने कहा कि डा काशी प्रसाद जायसवाल दुनिया में देश की शान थे।अंग्रेजों ने उन्हें खतरनाक क्रांतिकारी और विद्वान भारतीय कहते थे।
समारोह में मुख्य रूप से मनोज जायसवाल ,मनोज भगत,जयहिंद भगत ,संजय भगत,अरुण जायसवाल,महेश भगत,लक्ष्मी नारायण जयसवाल,अमित भगत,अजय भगत,दिलीप जायसवाल,विजय जायसवाल,गौतम जायसवाल,विजय भगत,मयंक भगत,रंजीत जायसवाल,विनय भगत,अनिल भगत आदि मौजूद हैं