जमुआ में खुला पतंजलि ग्रामीण केंद्र का शोरूम

जमुआ| जमुआ थाना रोड में पतंजलि ग्रामीण आरोग्य केंद्र का उद्घाटन जमुआ प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव एवं मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर पतंजलि केंद्र के संचालक सुभाष अग्रवाल ने कहा कि पतंजलि के इस अधिकृत केंद्र पर पतंजलि के रोजमर्रा में उपयोग होने वाले 500 से भी अधिक उत्पाद कम मूल्य पर मिलेगा।यह सभी बीमारियों में कारगर साबित होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि यहां पर समय-समय पर पतंजलि के अनुभवी वेद लोगों के द्वारा सभी बीमारियों का निशुल्क इलाज भी होगा। इस केंद्र पर पतंजलि स्वदेशी कार्ड के माध्यम से सभी सामानों में 10% की अतिरिक्त छूट मिलेगी एवं साथ ही साथ 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी कवर करेगा। मौके पर पतंजलि के वैद्य ने कहा कि गंभीर एवं पुराने रोगों समेत सभी बीमारियों को पतंजलि के दवाइयों से पूर्णता ठीक किया जा सकता है।जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत कुमार यादव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस क्षेत्र की जनता को पतंजलि की दवाइयां एवं इलाज के लिए एवं रोजमर्रा के चीजों के लिए गिरिडीह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मौके पर जमुआ उपप्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, पंचायत समिति सदस्य जागेश्वर यादव, माले नेता ललन यादव ,इकरार आलम, पूर्व मुखिया महेंद्र यादव, उदय राय, अमित यादव, पंकज यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *