लोयाबाद ठाकुरवाडी से हटिया रोड होते हुए धनबाद कतरास मेन रोड तक वनने वाली PCC रोड मे घटीया मेटेरियल का इस्तेमाल

धनबाद।लोयाबाद| लोयाबाद ठाकुरवाडी से हटिया रोड होते हुए धनबाद कतरास मेन राेड तक वनने वाली PCC रोड मे घटीया मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है रोड निर्माण मे न ही अच्छे ग्रेड के सीमेन्ट का इस्तेमाल हुआ है और न ही कंक्रीट और न ही भाइवेटर नोजल का इस्तेमाल किया जा रहा है यह रोड का निर्माण धनबाद नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है रोड के निर्माण के समय अभियंता की देखरेख मे काम होता है लेकिन अभियंता की लपरवाही से ठिकेदार राेड निर्माण मे मनमानी कर रहा है इस रोड की लम्बाई 250 सौ से 300 फीट के आस पास होगी सवसे बडी बात हैं कि जहॉ पर PCC रोड का निर्माण किया जा रहा है वहॉ पहले से ही PCC रोड बना है और नये रोड का निर्माण उसी पुराने रोड पर किया जा रहा है रोड निर्माण मे छः इंच की ढलाई पूर्ण क्षेत्र मे होनी चाहिए लेकिन राेड के किनारे वाले भाग मे ही छः इंच दिखाई देता है अगर बीच के भाग को कोड के देखा जाय तो रोड निर्माण में कितनी अनियमिता वरती जा २ही है ये साफ पता चल जाएगा अभियंता के अनुपिस्थिति मे जो कार्य हो रहा है उसमे ठिकेदार का भ्रष्टाचार साफ झलकता है|

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *