दालकोला से करते हैं व्यापार,इस धंधे से जुड़े तस्करों की तलाश में जुटी है पुलिस
संवाददाता|शयामानंद सिह |
भागलपुर| तातारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 42 पॉइंट पांच ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो लाख दस हजार दो सौ रुपया, पांच मोबाइल, एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, दो मोटरसाइकिल सहित ब्राउन शुगर पैक करने के पैकेट पुलिस ने बरामद किया हैं। एएसपी शुभम आर्या ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के शहादत हुसैन लेन में ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त होने जा रही है, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी की। जहां से मोहम्मद इफ्तेखार को रुपए और 2.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। वही उससे पूछताछ के बाद अन्य चार युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी युवक ब्राउन शुगर बेचने का काम करते थे और पहले भी जेल जा चुके हैं। वही पुलिस अब इस धंधे से जुड़े तस्करों की तलाश में जुट गई है। शहर में ब्राउन शुगर की खेप दालकोला से लाई जाती है। जिसको लेकर भी पुलिस वहां के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति बना रही है।