तोपचांची | तोपचांची प्रखंड के अन्तर्गत पाकरबेरा गांव निवासी धूम सिंह बेसरा निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे झारखंड जनहित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माना पाठक धूम सिंह के ऊपर से माता-पिता का साया पहले ही उठ चुका है,भाई बहन भी कोई नहीं है. घूम सिंह बेसरा अपने पिछे अपनी पत्नी और तीन छोटे छोटे बच्चे छोड़ गए ।
सूचना मिलने पर झारखंड जनहित मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष माना पाठक धूम सिंह बेसरा जी के आवास पहुंचकर वस्तुस्थिति जानने के बाद उनकी पत्नी को हर संभव मदद किए और आगे भी साथ देने का वादा किए।
इश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दें।
Categories: