संवाददाता।असलमअंसारी।
धनबाद| जन अधिकार मंच और जय माता दी मंदिर के संयुक्त प्रयास से सिंदरी से पहली बार बाबा बैद्यनाथ धाम की नि:शुल्क दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया. 2 अगस्त को वातानुकूलित बस को सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने शहरपुरा स्थित शिव मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बस में 40 कांवड़ियां और 10 स्वयंसेवक थे. डीएसपी कुमार ने इस आयोजन के लिए संस्था की प्रशंसा की| इससे पहले जय माता दी मंदिर परिसर में मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अविनाश सिंह तथा चांद करण रजक ने कांवरियों और स्वयंसेवकों के बीच कांवड़, अंगवस्त्र और फल बांटे. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से सभी को शरबत पिलाई गई. कांवड़ियों के बीच फल और आमरस वितरित की गई. इस दौरान हर हर महादेव और बोल-बम के नारों से माहौल भक्तिमय हो उठा|