आनन्द मार्ग के विजन सेंटर से चयनित 15 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन 19दिसम्बर को पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा
कांड्रा आनन्द मार्ग आश्रम कांड्रा में आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सराईकेला खरसवाँ एवं पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन हुआ जो सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला जिसमे 60मरीजो ने भाग लिया इनमे 15 मोतियाबिंद के रोगी पाए गए एवं अन्य को चिकित्सा सलाह दिया गया । मोतियाबिंद पाए गये रोगियो को 19 को पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क ऑपरेशन होगा। शिविर का उद्घाटन आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के गोपाल बर्मन ने विज़न सेन्टर का उद्घाटन आनन्द मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनन्दमूर्त्ति जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने कहा निःस्वार्थ भाव से किया गया कार्य ही सेवा है ।
सेवा दो प्रकार का होता है अस्थाई सेवा में जैसे नारायण सेवा करना बच्चों को किताब कॉपी बाँटना इत्यादि इसके अंतर्गत आता है जिससे अस्थाई रूप से नारायण को लाभ मिलता है किंतु यदि स्कूल भवन बनाना हॉस्पिटल बनाना निःस्वार्थ भाव से पेड़ पौधे का वितरण करना इत्यादि स्थाई सेवा में आते हैं जिसका लाभ लोगों को बहुत दिनों तक मिलता है। आनन्द मार्ग का प्रयास जनसाधारण का कल्याण करना है इसी कड़ी में यह विजन सेंटर है जिसमें जरूरतमंद लोगों का निःशुल्कआँख का चिकित्सा किया जा रहा है । इस मौके पर 90 औषधिय पौधे का भी वितरण किया गया । कल दिनांक 19 दिसम्बर को आनन्द मार्ग आश्रम में नवान्न का कार्यक्रम होगा ।इस कार्यक्रम के सफल बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ ऋतु यादव ,निवेदिता एवं आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से बसंत राम,, सुनिल आनन्द, जितेन बर्मन, सूर्य प्रकाश का सराहनीय प्रयास रहा ।